विवादों में आया अनुपम खेर की पत्नी का नाम तो KRK ने कहा, 'कहकर ले ली अनुपम सर की'....................online updates by police prahari news

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने जब से देश में बढ़ रही असहनशीलता को लेकर बयान दिया है तब से चारों तरफ इसपर विवाद मचा हुआ है. उनके बयान के बाद बॉलीवुड भी दो खेमों में बंटा हुआ नज़र आ रहा है.

as per ABP :

एक तरफ अनुपम खेर, परेश सावल जैसे कलाकार आमिर के इस बयान का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी ओर कई सितारे आमिर का सपोर्ट भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई तो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लड़ते हुए भी नज़र आ रहे हैं.  इसी क्रम में नया नाम जुड़ा है बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर का.

दरअसल शिरीष कुंदर ने ट्विटर पर अनुपम खेर का नाम लेते हुए लिखा, ''डियर अनुपम खेर, आमिर खान किरन राव के बारे में बात कर रहे थे ना कि किरन खेर के बारे में. उम्मीद है कि दुविधा खत्म हुई. जय हो.''
 
अनुपम खेर ने ट्विटर पर फिल्म राइटर और एडिटर शिरीष कुंदर को रिप्लाई करते हुए लिखा, ''ओह माय गॉड कभी महसूस नहीं किया कि आप इतने इंटेलिजेंट हैं. जय हो.'' इन दोनों के इस ट्विटर वार में KRK यानी कमाल रशीद खान भी कूद पड़े.

KRK ने शिरीष कुंदर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ''कसम से आप छा गए, कहकर ले ली अनुपम सर की...''

KRK को इस ट्वीट के बाद कई रिप्लाई आये जिनमें उनपर कई भद्दी टिप्पणियां की गई हैं. वहीं कुछ लोगों का उन्हें सपोर्ट भी मिला है. इसी तरह शिरीष कुंदर को अपने ट्वीट पर कईयों का सपोर्ट मिला है तो कईयों ने अश्लील कमेंट किए हैं.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment