नई दिल्ली: टीवी सीरियल मेरी आशिकी तुमसे में ईशानी के लाइफ में विलेन नाम का भूत पहले से ही था. लेकिन अब ईशानी के ससुराल में घटित हुआ बहुत बड़ा हादसा. ईशानी का भाई शरमन अब इस दुनिया में नहीं रहा.
as per ABP :
खबर है कि ईशानी और उनका पूरा परिवार एक शादी में गया हुआ होता है और इसू बीच में ये हादसा होता है. इस हादसे के बाद ईशानी का पूरा परिवार सदमें में है. ईशानी जब इस खबर को लेकर अपने मायके जाती है तो ईशानी की मां को ये यकीन नहीं होता कि उसका बेटा इस दुनिया में नहीं रहा.
0 comments:
Post a Comment