as per ABP :
चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ मंत्री अनिल विज और महिला आईपीएस अधिकारी के बीच का झगड़ा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दरबार में पहुंच गया है. मंत्री के बाद अब महिला आईपीएस अधिकारी ने कहा है कि वो इस घटना कि शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगी. इस झगड़े के बाद फिर एक बार नेताओं और अधिकारियों के बीच के तनाव सामने आ गया है.
अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं. इससे पहले भी नेताओं और अधिकारियों के बीच बहस की बातें सामने आती रही हैं. कुछ दिनों पहले ही एक महिला सीएमओ ने भी एक मंत्री पर दबाव बनाने के लिए बदसलूकी का आरोप लगाया था. इस बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग भी जारी की गई थी.
इस बैठक में मंत्री अनिल विज के सामने कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर अवैध शराब की बिक्री होती है और बार बार शिकायत के बावजूद पुलिस उन शराब तस्करों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. इस पर मंत्री अनिल विज ने इन लोगों के सामने ही पुलिस को फटकारना शुरू कर दिया.
मंत्री ने पुलिस पर शराब तस्करों से मिले होने का आरोप लगाया, जमकर झिड़की पिलाई और फिर महिला अफसर को 'गेट आउट' कहकर बैठक से निकल जाने का आदेश दिया. लेकिन महिला पुलिस अधिकारी मंत्री से डरी नहीं और अड़ गई और बैठक से बाहर जाने से इनकार कर दिया.महिला पुलिस अधिकारी के इस रवैय के बाद मंत्री जी गुस्से में आ गए और खुद ही बैठक छोड़कर चल दिए.
0 comments:
Post a Comment