as per ABP :
नई दिल्ली : बिपाशा बसु के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. बिपाशा एक ऐसे हादसे का शिकार हुई हैं जो बहुत कम होता है. हाल ही में बिपाशा बसु का हाथ और मुंह जल गया है.
हेयर स्टाइलिस्ट की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है. बिपाशा ने ट्विटर पर बताया कि वह एक शूट के लिए तैयार हो रही थी तभी उनके हेयर स्टाइलिस्ट ने गर्म टोंग बिपाशा के ऊपर गिरा दिया.
बिपाशा ने अपनी फोटो शेयर की है जिसमें उनके चेहरे और हाथ के जलने के निशान भी दिख रहे हैं.
बिपाशा ने ट्विटर पर लिखा है, ''मैंने अपनी शूटिंग की शुरुआत की. हाथ और चेहरा सो कॉल्ड सीनियर हेयर स्टाइलिस्ट की वजह से जल गए. लेकिन उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं थी. अमानवीय. मुझे लगता है वह ड्रिंक करके काम पर आती है.''
बता दें बिपाशा आजकल छोटे पर्दे के एक टीवी शो 'डर सबको लगता है' में नजर आ रहीं है.
0 comments:
Post a Comment