as per ABP :
नई दिल्ली: एक्शन से भरपूर अभिनेता सनी देओल की फिल्म घायल ‘घायल वन्स अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म को सनी देओल ने लिखा और निर्देशित किया है. इस ट्रेलर में मैसेज दिया गया है कि अगर कोई व्यक्ति सच्चाई के साथ है तो उसकी जीत जरूर होगी.
फिल्म में सनी के अलावा कॉलेज के चार स्टूडेंट्स को दिखाया गया है जिनके इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती नजर आएगी. फिल्म का डायरेक्शन करने के साथ ही सनी इसमें एक्टिंग करते भी नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म का पहला लुक सनी देओल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी किया था. फिल्म को सनी के पिता धर्मेंन्द्र ने प्रोड्यूस किया है. सनी ने ट्वीट किया था, “देश के सबसे ताकतवर व्यक्ति के खिलाफ चार मासूम बच्चे. उनके बीच केवल एक व्यक्ति खड़ा है.
खबर के मुताबिक, फिल्म मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के जीवन की एक सच्ची घटना पर आधारित है.
खबर के मुताबिक, फिल्म मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के जीवन की एक सच्ची घटना पर आधारित है.
घायल वन्स अगेन में सनी देओल के अलावा ओम पुरी, सोहा अली खान, शिवम पाटिल मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म अगले साल 15 जनवरी को रिलीज हो रही है.
अपनी फिल्मों में एक्शन सीन करने के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता सनी देओल का कहना है कि उन्होंने एक्शन फिल्में करते हुए अपनी जड़ें खो दीं.
यहां देखें ट्रेलर-
0 comments:
Post a Comment