as per ABP :
नई दिल्ली : अरुणाचल में चल रही राजनीतिक उठापटक और संकट के बीच राज्यपाल से बदसलूकी का मामला सामने आ गया है. आरोप है कि राजभवन में कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से बदसलूकी की है. इस मसले को लेकर देश की संसद में भी हंगामा हो रहा है.
इससे पहले गुवाहाटी हाईकोर्ट की अरुणाचल प्रदेश बेंच ने अरुणाचल प्रदेश के राजनीतिक संकट को देखते हुए विधानसभा सत्र पर दो फरवरी तक के लिए रोक लगा दी है. अरुणाचल विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता रेबिया ने अपनी याचिका में कहा था कि राज्यपाल जे.पी.राजखोवा ने मुख्यमंत्री नबाम टुकी और उनके मंत्रिमंडल की सलाह के बिना विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुला लिया.
शिकायत में कहा गया कि उन्होंने ऐसा एक राजनैतिक दल के इशारे पर किया. 60 सदस्यों वाले अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के 33 विधायकों ने कलीखो पुल को नया मुख्यमंत्री चुना. बीजेपी के समर्थन वाले गुट ने कहा है कि कांग्रेस के बागी विधायक हमारे साथ हैं. सदन में समर्थन का दावा किया है.
0 comments:
Post a Comment