धर्मशाला में भारत के खिलाफ खेलने को लेकर उत्सुक हैं: अफरीदी.................online updates by police prahari news

धर्मशाला में भारत के खिलाफ खेलने को लेकर उत्सुक हैं: अफरीदी
as per ABP :
कराची: पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि उनकी टीम मार्च-अप्रैल में भारत में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में खेलने के लिये तैयार है. आईसीसी ने हर दो साल में होने वाली इस प्रतियोगिता के ड्रॉ की हाल में घोषणा की. अफरीदी ने आज इस बारे में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लिये ड्रॉ कड़ा है और हमारी निगाह भारत के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले दूसरे मैच पर टिकी हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्व टी20 की तैयारियों के लिये कम समय मिलेगा और हमें अगले महीने न्यूजीलैंड दौरे में अपने संयोजन को अंतिम रूप देना होगा. ’’
अफरीदी ने कहा, ‘‘मैं इसलिए इसे कड़ा ड्रॉ बता रहा हूं क्योंकि टी20 क्रिकेट में दूसरा मौका नहीं मिलता. हाल के मैचों में हमने काफी गलतियां की और हमें अब उनसे बचना होगा. ’’ इस ऑलराउंडर ने कहा था कि उनकी योजना भारत में विश्व टी20 के बाद संन्यास लेने की है. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैच रोमांचक होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘इस मैच को लेकर हर कोई उत्साहित है और हम जानते हैं कि हम कभी विश्व कप या विश्व टी20 मैच में उन्हें नहीं हरा पाये. इसलिए यह हमारे लिये बड़ी चुनौती है और मुझे उम्मीद है कि इससे टीम अच्छा प्रदर्शन करने और फिर से खिताब जीतने के लिये प्रेरित होगी. ’’
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment