as per ABP :
हैदराबाद: बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के सिक्वल ‘बाहुबली 2’ की शूटिंग गुरुवार से शुरू होगी. ‘बाहुबली 2’ का निर्देशन भी एस. एस. राजमौली ही करेंगे.
फिल्म यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “लगभग चार महीनों के प्री-प्रोडक्शन पूर्व काम के बाद ‘बाहुबली 2’ की शूटिंग गुरुवार को शुरू होगी.”
सूत्र के मुताबिक, फिल्म के प्रमुख कलाकार गुरुवार को शूटिंग में शामिल होंगे.
फिल्म 2016 के अंत तक पर्दे पर आएगी और इसमें यह खुलासा किया जाएगा कि कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा?
‘अर्का मीडिया वर्क्स’ के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में राणा डग्गुबाती, प्रभाष, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया भी शामिल हैं.
फिल्म का पहला भाग इसी वर्ष की शुरुआत में तेलुगू, तमिल, हिंदी और मलयालम में रिलीज हुआ था, जिसने 600 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की शानदार कमाई की थी.
फिल्म यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “लगभग चार महीनों के प्री-प्रोडक्शन पूर्व काम के बाद ‘बाहुबली 2’ की शूटिंग गुरुवार को शुरू होगी.”
सूत्र के मुताबिक, फिल्म के प्रमुख कलाकार गुरुवार को शूटिंग में शामिल होंगे.
फिल्म 2016 के अंत तक पर्दे पर आएगी और इसमें यह खुलासा किया जाएगा कि कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा?
‘अर्का मीडिया वर्क्स’ के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में राणा डग्गुबाती, प्रभाष, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया भी शामिल हैं.
फिल्म का पहला भाग इसी वर्ष की शुरुआत में तेलुगू, तमिल, हिंदी और मलयालम में रिलीज हुआ था, जिसने 600 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की शानदार कमाई की थी.
0 comments:
Post a Comment