यह भारत के सीमित ओवरों के सबसे बेहतर खिलाड़ी के लिये अच्छे संकेत नहीं हैं. रैना के खराब दौर से गुजरने के कारण अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ रहा है. रोहित शर्मा सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में है और उन्होंने लगातार अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन उनके साथी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिये यह बात नहीं कही जा सकती है जिन्होंने तीन मैचों में केवल 59 रन बनाये हैं. हैरत की बात है कि धवन ने अपने पिछले तीन टेस्ट मैचों में शतक जमाये लेकिन सीमित ओवरों में उन्हें रन बनाने के लिये जूझना पड़ रहा है.
as per ABP :
मुंबई: भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ग्राफिक इंडिया, ब्रिटेन स्थित आईएसएम कामिक्स और कार्नर स्टोन स्पोर्ट के साथ मिलकर पर्यावरण संबंधी नयी सुपर हीरो टीम ‘ हाइपर टाइगर्स’ लांच करेंगे.
यह डिजिटल कामिक अगले साल एक फरवरी से रोहित के फेसबुक पेज और ग्राफिक पीओपी मोबाइल ऐप के जरिये सभी फोन पर उपलब्ध होगी.
रोहित ने कहा,‘‘ मैं ग्राफिक इंडिया के काम का कायल हूं. उनके साथ मिलकर भारत की पहली क्रिकेट आधारित सुपरहीरो कामिक का प्रस्ताव मुझे बहुत अच्छा लगा.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हाइपर टाइगर्स एक्शन से भरा रोमांचक गेम है. इसमें हमारी धरती और खतरे में पड़ी वाइल्ड लाइफ की रक्षा का संदेश भी है.’’
0 comments:
Post a Comment