as per ABP :
कोलकाता: रेलवे की एक बड़ी लापरवाही कोलकाता मेट्रो में सामने आई है. यहां एक मेट्रो स्टेशन पर एस्कलेटर अचानक ही उल्टा चल पड़ा. इस हादसे में कम से कम 9 लोग घायल हो गए हैं. यात्रियों को लेकर ऊपर की तरफ जा रहा एस्कलेटर अचानक नीचे की ओर चलने लगा. गिरिश पार्क मेट्रो स्टेशन की यह घटना है.
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में तीन यात्री घायल हो गए हैं. उनके सिर और पैर पर चोटें लगी हैं. इसके अलावा छह अन्य घायलों को स्टेशन पर ही प्राथमिक चिकित्सा देकर छोड़ दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जीएम एके कपूर ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दो दिनों में टीम जांच रिपोर्ट सौंप देगी.
0 comments:
Post a Comment