as per ABP :
चंडीगढ़ : पंजाब के मोहाली में एक ही संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों में जमकर भिड़ंत हो गई. लड़ाई इतनी जोरदार थी कि छात्रों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसमें एक गुट के छात्रों को गंभीर चोटें आ गई हैं. 5 छात्रों को स्थानिय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के पास मोहाली में नॉर्थ ईस्ट के छात्रों से मारपीट का वीडियो सामने आया है. मोहाली में नॉर्थ ईस्ट के सिक्किम और हिमाचल प्रदेश के छात्र भिड़ गए. इसके बाद सिक्किम के छात्रों को बुरी तरह मारा पीटा.
घटना मोहाली के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड फ्यूचर ट्रेंडस की है. जहां सुबह एक बार कैंपस में छात्रों के दो गुटों के बीच मामूली कहा सुनी हुई थी. इसके बाद शाम को हिमाचल के छात्रों ने सिक्किम के छात्रों को बुरी तरह पीटा. सिक्किम के 5 छात्र मोहाली सेक्टर 16 के अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.
0 comments:
Post a Comment