जब अंगूरी भाभी को रिझाने पहुंचे 'बाजीराव' रनवीर सिंह...............online updates by police prahari news

जब अंगूरी भाभी को रिझाने पहुंचे 'बाजीराव' रनवीर सिंह
as per ABP :
नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ के फैंस के लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. ये नया नाम है ‘बाजीराव मस्तानी’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने जा रहे अभिनेता रनवीर सिंह का है.
रनवीर सिंह हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सेट पर शूटिंग के लिए गए थे. इस शूट के बाद रनवीर इस शो पर अपेन एक्सपीरिएंस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
दरअसल ‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक खास एपिसोड में विभूति नारायण रनवीर सिंह से अंगूरी भाभी को आकर्षित करने के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं. इस एपिसोड में ही अंगूरी भाभी रनवीर की आने वाली फिल्म ‘वाजीराव मस्तीन’ के डायलॉग अपने खास अंदाज में बोलतीं नजर आएंगी. इसमें रनवीर ने उनकी मदद भी की.
इस खास अपिसोड की शूटिंग के बाद रनवीर ने कहा, ”यह टीम बेहद लाजवाब और मजेदार है. इतने टैलेंटेड एक्टर हमारे लिए शानदार कॉमेडी लेकर आ रहे हैं. यह बेहद मजेदार एपिसोड था मैं खुद इसे देखू्ंगा.”
‘भाभी जी घर पर हैं’ का यह खास एपिसोड गुरुवार को ऑनएयर होगा. रनवीर इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में खासे वयस्त हैं. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment