as per ABP :
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला जारी है. अरुण जेटली पर प्रेसकांफ्रेंस कर खुलासा करने का दावा करने के बाद आज केजरीवाल ने बीजेपी पर ही निशाना साध दिया है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार को घेरा है.
उन्होंने ट्वीट किया है कि केंद्र सरकार उन सभी विरोधियों के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल करने जा रही है जो बीजेपी की बात नहीं मानते. ट्वीट में केजरीवाल ने दावा किया है कि यह बात उन्हें एक सीबीआई अधिकारी ने बताई है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार के आवास और दफ्तर पर सीबीआई के छापे के बाद से ही केजरीवाल तमतमाए हुए हैं. उन्होंने पहले ही दिन यह आरोप लगाया था कि राजेंद्र कुमार बहाना हैं, केजरीवाल निशाना हैं.
साथ ही उन्होंने कहा था कि डीडीसीए मामले में जेटली के खिलाफ होने वाली जांच से संबंधित कागजात सीबीआई को देखने थे. हालांकि, बीजेपी की ओर से इन आरोपों का लगातार खंडन किया जा रहा है. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल के सभी आरोप गलत हैं.
0 comments:
Post a Comment