as per ABP :
नई दिल्ली : डीडीसीए विवाद में अरविंद केजरीवाल, वित्त मंत्री अरुण जेटली पर लगातार निशाना साध रहे हैं. केजरीवाल ने दावा किया है कि कल जेटली, पीएम के घर हुई मंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. केजरीवाल ने तंज कसते हुए सवाल उठाया है कि वो व्यस्त थे या नाराज हैं ?
केजरीवाल के अफसर राजेंद्र कुमार पर सीबीआई ने शिकंजा क्या कसा, केजरीवाल ने मोदी सरकार के सबसे ताकतवर मंत्रियों में से एक जेटली को निशाने पर ले लिया है. लेकिन, झगड़ा अब जेटली और केजरीवाल का नहीं रह गया है. झगड़ा हो गया है अरुण जेटली और बिहार से बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद के बीच.
कीर्ति आजाद पूर्व क्रिकेटर हैं. अरसे से वो डीडीसीए में धांधली के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. केजरीवाल ने उसी धांधली को घोटाले का नाम दिया तो एक छोर पर एक साथ दिख रहे हैं केजरीवाल और कीर्ति आजाद. हालांकि, यह वक्त ही बताएगा कि डीडीसीए मामले में क्या सच उभर कर सामने आएगा.
0 comments:
Post a Comment