as per ABP :
नई दिल्ली/धर्मशाला: हाल ही में आईसीसी ने अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्वकप का पूरा शेड्यूल जारी किया था. जिसमें सबसे अहम भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर घोषणा हुई थी. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व टी20 में ग्रुप मुकाबला 19 मार्च को हिमाचल प्रदेश के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
लेकिन अब भारत में पाकिस्तान के इस विश्वकप मुकाबले के खेलने को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों के परिवार वालों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि देश के स्टेडियम में पाकिस्तानी झंडा नहीं लहराने देंगे.
शहीद सौरभ कालिया के पिता ने कहा कि जिस देश के सैनिक भारतीय सैनिकों का सिर काटकर ले गए उसका झंडा हमारी धरती पर नहीं फहराना चाहिए. इसके साथ ही शहीद के पिता ने कहा कि अगर फिर भी मैच होता है तो वो भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 मैच 19 मार्च को होना है और आईसीसी के नियमों के मुताबिक मैच खेल रहे दोनों देशों के झंडे मैच के दौरान फहराए जाते हैं.
देशभर में हो रहे पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के कारण लंबे समय से भारत और पाकिस्तान सीरीज़ भी अटकी हुई है.
अगले साल 8 मार्च से भारत में वर्ल्ड टी-20 का आयोजन होना है जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं.
0 comments:
Post a Comment