तीन दिन कच्छ में रहेंगे पीएम, बनाया गया बुलेटप्रूफ टेंट.....................online updates by police prahari news

तीन दिन कच्छ में रहेंगे पीएम, बनाया गया बुलेटप्रूफ टेंट
as per ABP :
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ में पाकिस्तानी की सरहद के पास दो रातें गुजारेंगे. पीएम आज गुजरात दौरे पर कच्छ जाने वाले हैं. प्रधानमंत्री यहां दो रात रुकेंगे. कच्छ में पीएम के लिए बुलेट प्रूफ टेंट लगाए गए हैं. 11 महीने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं.
पूरे इलाके बुलेटप्रूफ सुरक्षा से लैस कर दिया गया है. साथ ही यहां नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. कच्छ के घोर्डो में आज से डीजी कॉन्फ्रेंस होने वाली है. जिसमें पीएम और गृह मंत्री के अलावा सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइबी,एनआईए, रॉ के चीफ समेत 200 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद, आंतरिक सुरक्षा औऱ आतंकवाद पर चर्चा होगी. आईएस की भारत में गतिविधियों पर भी कॉन्फ्रेंस में चर्चा होगी. जिस जगह ये कॉन्फ्रेंस हो रही है वो पाकिस्तान से महज 112 किलोमीटर दूर है. कच्छ की टेंट सिटी इन दिनों वीवीआईपी जोन घोषित की जा चुकी है.
पहेले डीजी कांफ्रेंस दिल्ली में ही हुआ करती थी लेकिन मोदी के पीएम बनने के बाद अलग-अलग जगहों पर हो रही है. पिछले वर्ष यह गुवाहाटी में हुई थी. सामरिक दृष्टि से यह इलाका काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में इस तरह का आयोजन काफी अहम माना जा रहा है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment