as per ABP :
नई दिल्ली: डबल्यू डबल्यू ई में भारत की एक अलग पहचान बनाने वाले सुपरस्टार द ग्रेट खली ने डबल्यू डबल्यू ई के किस कैम सैमगेंट को लेकर एक खुलासा किया है. समाचार पत्र टीओआई को दिए एक इंटरव्यू में द ग्रेट खली ने खुलासा किया कि जब उनकी पत्नी ने उन्हें डबल्यू डबल्यू ई के सैमगेंट किस कैम में रेसलर्स और किसी महिला को किस करते देखा तो उनका रिएक्शन कैसा था?
खली से इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि कैसे एक जोशीला फाइटर जोशीले किसर में तब्दील हो गया?
इसके जवाब में खली ने कहा कि वो डबल्यू डबल्यू ई में किए गए उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट का एक हिस्सा था. जिसके लिए उन्हें कोई शर्म नहीं है.
खली ने कहा, मैं जो काम करता हूं प्रोपर्ली करता हूं और जब कोई काम करना है तो शर्मा के या घबरा के क्यों.” खली ने कहा, मैनें मजदूरी की दबा के की, पुलिस की नौकरी भी दबा के की, फाइटिंग की वो भी मेहनत से की ऐसा ही मैनें किस स्टंट में किया.”
इसके बाद उनकी पत्नी का इस पर रिएक्शन क्या था. इसपर भी खली ने खुलासा किया और कहा कि ”वो चाहती थी मैं रेसलिंग छोड़कर तुरंत घर लौट आऊं.”
0 comments:
Post a Comment