as per ABP :
नई दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए पटना में सरकारी बंगला सजाया जा रहा है. सवाल उठता है कि जब तेजस्वी सरकारी बंगले में रहेंगे की नहीं तो फिर उस पर खर्च क्यों किया जा रहा है.
5 देशरत्न मार्ग, पटना…ये है बिहार के नये नवेले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मिला सरकारी बंगला, जिसमें तोड़फोड़ करके नया रूप देने का काम जोरशोर से चल रहा है. दिक्कत ये है कि अच्छीखासी टाइल्स को तुड़वाकर नई टाइल्स लगाई जा रही हैं. हैरानी की बात ये भी है कि ऐसा तब हो रहा है, जब तेजस्वी साफ कर चुके हैं कि वो इस बंगले में नहीं, बल्कि वहां रहेंगे जहां उनके माता पिता रहते हैं.
ऐसे में इसे बंगले के रेनोवेशन पर फिजूलखर्ची न कहें तो क्या कहें? लेकिन तेजस्वी इससे इनकार कर रहे हैं.
0 comments:
Post a Comment