सिक्स पैक्स' दिखाने वाली फिल्में नहीं करता : आयुष्मान खुराना..............online updates by police prahari news

सिक्स पैक्स' दिखाने वाली फिल्में नहीं करता : आयुष्मान खुराना
as per ABP :

मुंबई : ‘विकी डोनर’ और ‘दम लगा के हईशा’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाले अभिनेता और गायक आयुष्मान खुराना का कहना है कि वे ऐसी फिल्मों में काम नहीं करते, जिनमें उन्हें सिक्स पैक्स दिखाने पड़ें.
आयुष्मान ने यहां ‘हिदुस्तान टाइम्स नो टीवी डे’ के समारोह में बुधवार को कहा, “मैं ऐसी फिल्में नहीं करता जिनमें मुझे सिक्स पैक एब्स दिखाने पड़ें. मेरी फिल्में ज्यादा यथार्थवादी होती हैं और अब तक मैने एब्स दिखाने वाली कोई भी फिल्म साइन नहीं की है.”
हालांकि अभिनेता सिक्स पैक्स को ज्यादा अहमियत नहीं देते, लेकिन वे अपने आहार और अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देते हैं.
आयुष्मान ने कहा, “फिटनेस बेहद जरूरी है. हर किसी की शारीरिक संरचना अलग होती है और यह चयापचय पर निर्भर करता है. जैसे कि मेरा चयापचय अच्छा है. इसके अनुसार मेरा आहार और व्यायाम दूसरों से अलग है.”
आयुष्मान अब शूजित सरकार की फिल्म ‘आगरा का डाबरा’ में दिखाई देंगे जिसमें यामी गौतम और तापसी पन्नु भी होंगी.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment