as per ABP :
मुंबई: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए संजय लीला भंसाली के दिल से शुक्रगुजार हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस फिल्म के लिए भंसाली को धन्यवाद दिया है.
यह जोड़ी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के साथ पर्दे पर दोबारा वापसी कर रही है. इससे पहले साल 2013 में यह जोड़ी संजय भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ में दिखाई दी थी.
दीपिका ने ट्विटर पर लिखा, “इस फिल्म के जरिए जो अतुलनीय अनुभव हमें मिला है उसके लिए आपका शुक्रिया. मेरी जिंदगी आपकी कर्जदार है.”
वहीं रणवीर ने लिखा, “जीवन के इस अनुभव के लिए भंसाली सर आपका शुक्रिया.”
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी हैं उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.
प्रियंका ने लिखा, “भंसाली सर, रणवीर, दीपिका और फिल्म से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं.”
यह फिल्म इस शुक्रवार रिलीज हो रही है.
0 comments:
Post a Comment