as per ABP :
नई दिल्ली : ‘सांवला’ रंग होना महिला को इतना महंगा पड़ा कि उसके पति ने उसे तलाक ही दे दिया. पत्नी के सांवले रंग से वह इतना परेशान था कि उसने ‘ई-मेल’ पर ही ‘तलाक’ दे दिया. अब शिकायत लेकर वह पुलिस के पास पहुंची है और इंसाफ की गुहार लगा रही है.
दरअसल, नोएडा की रहने वाली इस महिला का दावा है कि उसके पति ने उसे ई-मेल भेज कर उसे तलाक दे दिया है. नोएडा में एक फार्मा में काम करने वाली महिला का पति पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है. झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली महिला की शादी इसी वर्ष मार्च में हुई थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार महिला का कहना है कि शादी के पहले ही दिन से उसके पति ने उसे कोसना शुरू किया था कि वह सांवली है. जबकि, उसे गोरे रंग की महिला से शादी करनी थी. महिला ने आरोप लगाया है कि पति ने उसे पीटा भी है.
इस बीच पति का कहना है कि महिला को बड़ी बीमारी है जो शादी से पहले घर वालों ने छिपा ली थी. इसी वजह से उसने तलाक का फैसला किया है. हालांकि, शिकायतकर्ता ने इस तरह की बात से साफ इनकार किया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
महिला के परिजनों ने इस बारे में नोएडा पुलिस से शिकायत की है. मामला महिला थाने के भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जो भी शिकायत की गई है उसमें दहेज उत्पीड़न का मामला बनता है.
0 comments:
Post a Comment