झुग्गी तोड़ने पर रेलवे से HC ने पूछा- बिना इंतजाम किए क्यों तोड़ा घर?...............online updates by police prahari news

झुग्गी तोड़ने पर रेलवे से HC ने पूछा-  बिना इंतजाम किए क्यों तोड़ा घर?
as per ABP :
नई दिल्ली: दिल्ली के जिस शकूर बस्ती में एक बच्ची की मौत को लेकर विवाद हो रहा है, वहां आज कंबल बांटने के दौरान मची लूट. उधर दिल्ली की झुग्गी में बच्ची की मौत पर हाईकोर्ट ने रेलवे से पूछा बिना इंतजाम किए क्यों तोड़ा घर?
r sbx shakur basti kambal loot vo 1412 kk 01041703
ये हैं दिल्ली के शकूर बस्ती की तस्वीरें जहां झुग्गियां तोड़े जाने से बेघर लोगों को बांटने के लिए अधिकारी कंबल बांटने पहुंचे. जब कंबल पहुंचे तो जरूरतमंद लोग कंबलों पर झपट पड़े. भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए. पुलिस और प्रशासन के लिए स्थिति को संभालना बड़ा मुश्किल हो गया.

शनिवार को शकूर बस्ती में 500 झुग्गियों को तोड़ दिया गया था जिससे हजारों लोग ठंड के मौसम में बेघर हो गए थे.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment