as per ABP :
नई दिल्ली: दिल्ली के जिस शकूर बस्ती में एक बच्ची की मौत को लेकर विवाद हो रहा है, वहां आज कंबल बांटने के दौरान मची लूट. उधर दिल्ली की झुग्गी में बच्ची की मौत पर हाईकोर्ट ने रेलवे से पूछा बिना इंतजाम किए क्यों तोड़ा घर?
ये हैं दिल्ली के शकूर बस्ती की तस्वीरें जहां झुग्गियां तोड़े जाने से बेघर लोगों को बांटने के लिए अधिकारी कंबल बांटने पहुंचे. जब कंबल पहुंचे तो जरूरतमंद लोग कंबलों पर झपट पड़े. भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए. पुलिस और प्रशासन के लिए स्थिति को संभालना बड़ा मुश्किल हो गया.
शनिवार को शकूर बस्ती में 500 झुग्गियों को तोड़ दिया गया था जिससे हजारों लोग ठंड के मौसम में बेघर हो गए थे.
0 comments:
Post a Comment