as per ABP :
हैदराबाद: स्वरूपम पुरकायस्थ के 50 ओवर के प्रारूप में पहले शतक के बावजूद असम को विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के रोमांचक मुकाबले में आज यहां पंजाब के 328 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ एक रन से हार का सामना करना पड़ा.
पारी की शुरूआत करने उतरे पुरकायस्थ(125) ने शुरूआती झटकों के बाद अमित वर्मा :67 गेंद में 71 रन: के साथ तीसरे विकेट के लिए 124 और कप्तान गोकुल शर्मा(55 गेंद में 60 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 107 रन जोड़े लेकिन इसके बादवजूद टीम आठ विकेट पर 326 रन ही बना सकी.
पुरकायस्थ ने 112 गेंद की अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का जड़ा. वह 39वें ओवर में आउट हुए जब असम को जीत के लिए 82 रन की दरकार थी.
बरेंदर सरन के पारी के अंतिम ओवर में असम को जीत के लिए सात रन चाहिए थे लेकिन अंतिम गेंद पर दो रन लेने की कोशिश में अमित सिन्हा रन आउट हो गए जिससे मैच टाई नहीं हो पाया.
इससे पहले मनदीप सिंह के नाबाद 117 रन के अलावा सलामी बल्लेबाज परगट सिंह(69) और गुरकीरत सिंह मान(62) और युवराज़ सिंह की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 327 रन बनाए. मनदीप और गुरकीरत ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ 11.5 ओवर में 128 रन जोड़े. मनदीप ने 97 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के मारे. गुरकीरत ने 36 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के मारे.
इसके अलावा विजय हज़ारे ट्रॉफी में बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे युवराज ने छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली. टीम का स्कोर जब 131 रन के स्कोर पर 2 विकेट हो गया था तब युवराज मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए. इस मौके पर आए युवराज 36 रनों की पारी खेली लेकिन इसमें से उनके 66% से ज्यादा रन केवल छक्कों से आए यानि युवराज ने 4 छक्के लगाते हुए 24 रन बनाए. जबकि उन्होनें 1 चौका भी लगाया.
पंजाब की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि असम ने अब तक अपने चारों मुकाबले गंवाए हैं.
0 comments:
Post a Comment