as per ABP :
नई दिल्ली : पिछले चार दिनों में यहां तापमान के काफी घटने के बावजूद हवा में तैरते पीएम 2.5 और पीएम 10 के कणों के स्तर में गिरावट आयी है.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के एक अध्ययन में इसे सीजन के लिए ‘पहला अच्छा संकेतक’ बताया गया है और कहा गया है कि उत्सर्जन में अचानक आयी कमी इस गिरावट की व्याख्या कर सकती है.
सफर के मुख्य परियोजना वैज्ञानिक गुफरान बेग ने पीटीआई भाषा से कहा कि खतरनाक सूक्ष्म कण पीएम 2.5 पिछले दो तीन दिनों में काफी घटा है. वह फेफड़े में प्रवेश कर सकता है.
बेग की रिपोर्ट कहती है कि यह इस बात का एक दूसरा संकेतक है कि ऐसे ठंड के मौसम में इस साल इस बार अपेक्षाकृत अच्छे पीएम आंकड़े के पक्ष में कुछ चीजें काम कर गयी.
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, सफर और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के भी अध्ययनों में गिरावट देखी गयी है .
0 comments:
Post a Comment