as per ABP :
नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक उनके दफ्तर में सीबीआई ने छापा मारा है. खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है और बताया कि सीबीआई ने उनके दफ्तर पर छापा मारा गया है. हालांकि, सीबीआई ने सफाई दी है कि उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर छापा नहीं मारा है.
सीबीआई ने कहा कि उन्होंने सचिवय बिल्डिंग में तीसरे मंजिल पर दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर और घर पर छापा मारा गया है. सीबीआई ने साफ किया कि केजरीवाल के दफ्तर पर छापा नहीं मारा गया है.
सीबीआई ने साफ किया है कि वो एक स्वतंत्र एजेंसी है और किसी के दबाव में काम नहीं करती. सीबीआई के मुताबिक उसने मंगलवार की सुबह-सुबह छापा मारा और राजेंद्र कुमार के दफ्तर को सील कर दिया.
सीबीआई की सफाई के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर ट्वीट करके दावा किया है कि उनके दफ्तर पर ही छापा मारा गया है और सीबीआई झूठ बोल रही है.
मोदी कायर और मनोरोगी
अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के छापे पर अपनी तीव्र प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मोदी कायर और मनोरोगी हैं.
केजरीवाल ने कहा है कि मोदी जब राजनीतिक रूप से उनसे नहीं लड़ पा रहे हैं तो उन्होंने अपनी कायरता का सहारा लिया है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच पिछले कई महीनों से रस्साकशी चल रही है. कभी दिल्ली पुलिस को लेकर तो कभी एलजी को लेकर यह खींच तान चलती रहती है. केजरीवाल ने बतौर सीएम कई बार साफ कहा है कि केंद्र सरकार उनके काम में जानबूझकर अड़ंगा लगा रही है.
0 comments:
Post a Comment