as per ABP :
नई दिल्ली: हॉट सनसनी सनी लियोन ने बॉलीवुड में करियर के इस मुकाम पर ऐसा कदम उठाने जा रही है, जिससे सब चौंक जाएंगे. एक्स पॉर्न स्टार मां बनने की तैयारी कर रही हैं. सनी लियोन और उनके पति डैनियल वेबर अपने सुखद दांपत्य जीवन को अब एक कदम आगे बढ़ना चाहते हैं.
हाल ही एक इंटरव्यू में सनी लियोन ने ये कहा कि कुछ दिन पहले ही उनकी सास ने उनसे बच्चे के लिए शिकायत की है और वे पोता-पोती के लिए बेहद उत्साहित हैं. सनी ने कहा, “हम दोनों (सनी और पति डेनियल वेबर) बच्चा चाहते हैं. बस इसके लिए उचित समय का इंतजार है. मेरी सासू मां पिछले सप्ताह शिकायत कर रही थीं कि उन्हें पोता-पोती चाहिए और हम उन्हें इंतजार करा रहे हैं.”
सनी लियोनी पति डेनियल वेबर को बेस्ट फ्रेंड मानती हैं. वे कहती हैं, “वक्त अच्छा हो या बुरा हम एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते. मैं उनसे हर मामले में सलाह लेती हूं. उनसे कुछ भी नहीं छुपाती. फिर चाहे अच्छी बात हो या खराब.”
सनी लियोन इससे पहले एक अन्य इंटरव्यू में यह कह चुकी हैं कि वह अपने पति को ‘बेबी फीवर’ बुलाती हैं. सनी ने कहा, ‘मेरे पति को मैं बेबी फीवर बुलाती हूं क्योंकि वह भी हर वक्त बच्चे के लिए रट लगाए रखते हैं. मैंने उन्हें कहा अभी वक्त है. मैं भी जल्द बच्चा चाहती हूं. मुझे भी इस लम्हे का इंतजार है.’
सनी इन दिनों अपनी आने वाली एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
0 comments:
Post a Comment