as per ABP :
नई दिल्ली : सुबह सीबीआई के छापे की जानकारी ज्यादातर लोगों को मुख्यमंत्री के ट्वीट से ही मिली. उन्होंने सबसे पहला ट्टवीट काफी छोटा सा किया जिमसें सिर्फ ‘सीबीआई का मेरे ऑफिस में छापा’ लिखा था. इसके बाद उनके जो भी ट्वीट आए वे नाराजगी साफ प्रकट कर रहे थे.
तिलमिलाहट इतनी थी कि एक ट्टवीट में तो उन्होंने प्रधानमंत्री को मनोरोगी ही बता दिया. साथ ही उन्हें कायर भी बताया. सीबीआई के दावों का भी मुख्यमंत्री ने खंडन कर दिया. उन्होंने कहा कि सीबीआई उनके अफसर पर छापे के नाम पर उनके दफ्तर की फाइलें खंगाल रही है.
साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा है कि यदि सीबीआई के पास उनके अधिकारी राजेंद्र के खिलाफ कोई सबूत है तो उन्हें बताना चाहिए था. केजरीवाल के अनुसार वे खुद सबूत लेकर आते. साथ ही अपने स्तर पर भी कार्रवाई करते. संसद में दिए गए वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान का भी खंडन उन्होंने ट्वीट कर के किया है. जेटली ने बयान दिया है कि कार्रवाई का लेनादेना सीएम या उनके दफ्तर से नहीं है.
यह भी पढ़ें :
0 comments:
Post a Comment