नई दिल्लीः टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा कल अपनी दोस्त रितिका सजदेह के साथ विवाह बंधन में बंध गए. रोहित की शादी कई मायनों में अलग रही. पहले तो उनकी शादी के बाद संगीत का समारोह रखा गया जो आमतौर पर नहीं होता. लेकिन शादी की रात रोहित के हाथों में मेहंदी देख सभी थोड़े परेशान हुए.
as per ABP :
ये तो उल्टा ही हो गया. साजन प्यार का इजहार करने के लिए मेहंदी लगाकर पहुंच गए. अपनी हमसफर रितिका को impress करने ये है रोहित का अंदाज.
अपने हाथ पर रोहित ने लिखवाया RR मतलब अब रितिका के हुए रोहित शर्मा. करीब 6 साल से रोहित शर्मा और रितिका सजदेह एक दूसरे के दोस्त थे.
पहले प्यार, फिर इजहार और अब ये रिश्ता शादी में बदल गया
शादी मुंबई में हुई जहां कल रात क्रिकेटर और बॉलीवुड के सितारों के बीच रोहित ने रितिका के साथ सात फेरे लिए.
लेकिन सबसे ज्यादा छाई रही रोहित की मेहंदी.
0 comments:
Post a Comment