as per ABP :
मुंबई: मजबूत वैश्विक धारणा के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बहुप्रतीक्षित ब्याज दर वृद्धि को लेकर अनिश्चितता बढ़ने से आज रुपया 67 रपये प्रति डॉलर से भी नीचे लुढ़ककर 27 माह के निम्न स्तर पर पहुंच गया.
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारी डॉलर मांग के कारण रुपया 67.09 रुपये प्रति डॉलर पर काफी कमजोर खुला और दोपहर तक और गिरकर 67.12 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंत में 21 पैसे अथवा 0.31 प्रतिशत की गिरावट प्रदर्शित करता 67.09 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
लगभग एक दशक के बाद पहली बार ब्याज दर में वृद्धि की संभावना के मद्देनजर पूंजी निकासी को लेकर चिंताओं से रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. हालांकि, स्थानीय शेयर बाजार की तेजी ने उत्साहवर्धक वृहद आर्थिक माहौल की पृष्ठभूमि में अधिक ब्याज दर के संभावित नकारात्मक प्रभावों की अनदेखी कर दी और रुपये की हानि को कुछ हद तक कम कर दिया.
बंबई शेयर सूचकांक आज 106 अंकों की तेजी दर्शाता 25,150.35 अंक पर बंद हुआ.
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने डालर-रुपया संदर्भ दर 66.9940 रुपये प्रति डॉलर और यूरो-रुपया संदर्भ दर 73.4656 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया था.
पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट आई.
0 comments:
Post a Comment