as per ABP :
नई दिल्ली : सीबीआई के छापे में दिल्ली सरकार के अधिकारी राजेंद्र कुमार के घर से काफा मात्रा में नकदी बरामद होने की सूचना है. बाताया जा रहा है कि उनके यहां से कई अन्य प्रॉपर्टी आदि के कागजात भी बरामद किए गए हैं. इस बीच राजेंद्र कुमार के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा सकती है. राजेंद्र वर्तमान में दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव के पद पर तैनात हैं.
इस बीच यह भी सूचना मिल रही है कि सीबीआई के साथ अधिकारी किसी प्रकार का सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि उनसे कंप्यूटर आदि के पासवर्ड मांगे गए थे लेकिन, उन्होंने इससे मना कर दिया है. इसके साथ ही कई मुद्दों पर जानकारी मांगने पर वे कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. सीबीआई ने इसी मामले में टीसीआईएल के चेयरमैन जी.के. नंदा के घर पर भी छापेमारी की है. उनके यहां से भी भारी मात्रा में नकदी मिली है.
0 comments:
Post a Comment