as per ABP :
भोपाल : मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में बस पलट गई. इसमें कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की सूचना है. बस में करीब 55 लोग सवार थे. यह बस इंदौर से चांदामेटा जा रही थी. जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर लामा बम्हौरी के पास यह हादसा हुआ.
पुलिस के अनुसार 12 दिसंबर को इंदौर की जया की शादी चांदामेटा के नितेश्वर से हुई थी. मंगलवार को चांदामेटा में रिसेप्शन था. जिसमें शामिल होने के लिए लड़की के परिवार वाले बस से जा रहे थे. मृतकों में लड़की की मां की भी मौत हो गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
प्रशासन के अनुसार चालक को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. राज्य सरकार ने मृतकों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है. घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
0 comments:
Post a Comment