as per ABP :
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में अपने संघर्ष को लेकर अभिनेता ने बताया कि जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था.
एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए रणवीर ने यह खुलासा किया.
रनवीर ने बताया, बॉलीवुड के शुरुआती दिनों में एक शख्स ने मुझे रात करीब 8 बजे अंधेरी स्थित अपने घर में बुलाया. तय समय पर मैं अपना पोर्टफोलियो लेकर वहां पहुंचा. लेकिन, उस व्यक्ति ने इसे देखने की बजाए बगल में रख दिया. उसने कहा कि इंडस्ट्री में आने के लिए काफी ‘स्मार्ट’ होना होता है. साथ ही अगर कोई छुए तो उसपर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.”
रणवीर के मुताबिक, उस शख्स ने उनसे कहा, ‘तुम स्मार्ट बनो, तुम सेक्सी बनो. ऐसे लोग बहुत आगे जाते हैं. मैं तुम्हे इस ऑफिस भेजूंगा, मैं तुम्हे उस ऑफिस भेजूंगा.”
रणवीर ने कहा कि यह सुनकर मुझे बहुत झटका लगा. बाद में मुझे पता चला कि वास्तव में वह क्या चाहता है. उस व्यक्ति ने मेरे साथ काफी समझौता करने की कोशिश की, लेकिन मैं उसकी बातों में नहीं आया.
रणवीर ने बताया कि जब मैंने उसे मना कर दिया तो उसका दिल टूट गया.
उन्होंने आगे कहा कि जब उन्होंने अपने साथ घटी इस घटना के बारे में कुछ स्ट्रगलिंग एक्टर्स को बताया तो उन्होंने कहा कि यह तो आम बात है कास्टिंग काउच जैसी घटनाएं होती हैं .
0 comments:
Post a Comment