as per ABP :
लुधियाना: प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के पहले संस्करण में सोमवार को मुंबई गरुड़ाज ने बेंगलुरू योद्धाज की टीम को 5-2 से हरा दिया. मुंबई की पीडब्ल्यूएल में यह लगातार दूसरी जीत है.
इससे पहले मुंबई ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में पंजाब रॉयल्स को इसी स्कोर से हराया था, जबकि बेंगलुरू को पहली हार झेलनी पड़ी.
गुरु नानक स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद थी, क्योंकि इन्हीं दो टीमों को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
पुरुषों के 125 किलोग्राम भारवर्ग में हुए पहले मुकाबले में मुंबई की ओर से जॉर्जिया के लेवान बेरियानिद्जे और बेंगलुरू की ओर से भी जॉर्जिया के ही डेविट मोद्जमानाश्विली आमने-सामने थे.
25 वर्षीय लेवान ने अपने हमवतन प्रतिद्वंद्वी को हालांकि एकतरफा मुकाबले में 4-1 से हराकर मुंबई को बढ़त दिला दी.
राहुल ने पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग के तहत हुए दूसरे मुकाबले में बेंगलुरू के संदीप तोमर को 5-0 से करारी पटखनी देते हुए मुंबई की बढ़त को दोगुना कर दिया.
मुंबई की ओडूनायो आदेक्यूरोये को महिलाओं के 53 किलोग्राम भारवर्ग के तहत हुए तीसरे मुकाबले में बेंगलुरू की ललिता शहरावत के खिलाफ जीत हासिल करने में जरा भी मशक्कत नहीं करनी पड़ी.
इसके बाद 3-0 की बढ़त हासिल कर चुकी मुंबई को रितु फोगट ने 4-0 की अजेय बढ़त दिला दी. रितु ने बेंगलुरू की अल्यासा लांपे को स्पष्ट तौर पर पटखनी देते हुए जीत हासिल की.
मुंबई की आइकन खिलाड़ी एडेलिन ग्रे ने महिलाओं के 69 किलोग्राम भारवर्ग में बेंगलुरू की नवजोत कौर को 10-0 से एकतरफा मुकाबले में पटखनी दी और मुंबई की बढ़त को 5-0 कर दिया.
बेंगलुरू के लिए उनके दोनों स्टार खिलाड़ियों नरसिंह पंचम यादव और बजरंग पुनिया ने आखिरी के दोनों बाउट जीते, हालांकि वे सिर्फ अपनी टीम की हार के अंतर को 2-5 से कम कर सके.
नरसिंह ने पुरुषों की 74 किलोग्राम स्पर्धा में मुंबई के प्रदीप को बड़ी ही आसानी से 6-0 से हराया, जबकि बजरंग को एशियन चैम्पियन अमित धनकर के खिलाफ जीत हासिल करने में कड़ा मुकाबला करना पड़ा.
0 comments:
Post a Comment