अरुण जेटली ने कांग्रेस को दिलाई जवाहर लाल नेहरू की याद..............online updates by police prahari news

अरुण जेटली ने कांग्रेस को दिलाई जवाहर लाल नेहरू की याद
as per ABP :
नई दिल्ली: कांग्रेस को जवाहरलाल नेहरू की विरासत की याद दिलाते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को संसद बाधित करने के लिए पार्टी की कड़ी आलोचना की है. जेटली ने सवाल उठाया कि ‘वे कैसा इतिहास रच रहे हैं?’ जेटली ने फेसबुक के जरिए कहा, “नेहरू की विरासत की बात करने वालों को खुद से यह सवाल जरूर पूछना चाहिए कि वे किस प्रकार का इतिहास रच रहे हैं?”
जेटली ने आगे कहा, “संसद का पिछला सत्र नहीं चला. संसद के मौजूदा सत्र के भी बेकार चले जाने की आशंका है. कामकाज न होने का कारण हर घंटे बदलता जा रहा है.”
जेटली ने कहा कि देश इंतजार कर रहा है कि संसद में सार्वजनिक मुद्दों पर चर्चा हो, जीएसटी को लागू करने वाला संविधान संशोधन विधेयक बने और उसे मंजूरी मिले.
उन्होंने कहा, “इन सभी में बेमियादी देरी की जा रही है. हमें खुद से यह सवाल पूछने की जरूरत है कि क्या हम अपने और अपने देश के लिए सही कर रहे हैं?”
वित्तमंत्री ने अपनी बात को पुख्ता करने के लिए पंडित नेहरू द्वारा संसदीय व्यवस्था पर दिए गए एक भाषण का उल्लेख भी किया.
जेटली ने नेहरू के शब्दों को दोहराया.
नेहरू ने कहा था, “इस संसद में बैठे हम सभी लोग जो देश का शासन चलाने के लिए जिम्मेदार हैं, हम सभी को किसी न किसी समय अपनी जिम्मेदारी का अहसास जरूर हुआ होगा. हम इस लायक हैं या नहीं यह अलग मुद्दा है. इन पांच वर्षों के दौरान हम इतिहास बनाने के कगार पर ही नहीं हैं, बल्कि कई बार इतिहास बनाने की प्रक्रिया में नाकामी के कगार पर भी हैं.”
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment