as per ABP :
नई दिल्ली: बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड अभिनेत्री सनी लियोनी मां बनना चाहती हैं. एक लीडिंग इंटरटेनमेंट वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, सनी ने कहा, ‘मैं और मेरे हसबैंड डेनियल बच्चा चाहते हैं. और इसके लिए सही समय का इंतजार है.’
सनी ने आगे कहा कि मेरी सासू मां पिछले हफ्ते शिकायत कर रही थीं कि उन्हें अब पोता-पोती चाहिए. सनी ने कहा कि हम उन्हें इंतजार करा रहे हैं.
हाल ही में सनी लियोनी की सेक्स कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ का नया पोस्टर रिलीज था जिसमें सनी दो अलग-अलग अवतार में दिखीं थीं.
एक तरफ गुलाबी बिकिनी में हॉट अवतार में सनी लियोनी हैं तो दूसरी तरफ आंखों पर चश्मा लगाए हुए नज़र आईं.
आपको बता दें कि फिल्म ‘मस्तीजादे’ में सनी लियोनी डबल रोल लैला लेले और लिली लेले के किरदार में नज़र आने वाली हैं. यह रिपोर्ट्स भी आई थी कि सनी लियोनी सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ को देख रही हैं ताकि फिल्म में डबल रोल करने में उन्हें कोई दिक्कत ना हो.
फिल्म में सनी लियोनी के साथ तुषार कपूर , वीर दास, और सुरेश मेनन भी अहम किरदार में हैं. ‘मस्तीजादे’, एक सेक्स कॉमेडी फिल्म है जिसे मिलाप झवेरी ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म चार दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
फिल्म में सनी लियोनी के साथ तुषार कपूर , वीर दास, और सुरेश मेनन भी अहम किरदार में हैं. ‘मस्तीजादे’, एक सेक्स कॉमेडी फिल्म है जिसे मिलाप झवेरी ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म चार दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
0 comments:
Post a Comment