'पुरुष नौकर मेरे पति चिंतन के कमरे की ओर देखकर अश्लील इशारे कर रहे थे'...............online updates by police prahari news

'पुरुष नौकर मेरे पति चिंतन के कमरे की ओर देखकर अश्लील इशारे कर रहे थे'
as per ABP :
नई दिल्ली: मशहूर कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरीश संभाणी की मर्डर मिस्ट्री के बाद जो सबसे चौंकाने वाली बात सामने आई वो है हेमा उपाध्याय और उनके कलाकार पति चिंतन उपाध्याय के बेहद उलझे हुए रिश्ते. दोनों की कामयाबी और बेशुमार शोहरत ने मोहब्बत की इस कहानी ने जहर घोला और दोनों के रास्ते अलग हो गए.
मुंबई के चारकोप इलाके में मशहूर कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरीश भंभाणी की लाश दो दिन पहले मिली थीं. कला की दुनिया को दहला देने वाले इस दोहरे हत्याकांड के बाद 43 साल की हेमा उपाध्याय की जिंदगी के जो पन्ने दुनिया के सामने आ रहे हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं.
हेमा उपाध्याय और उनके पति चिंतन उपाध्याय कला की बेफिक्र कही जाने वाली दुनिया के कामयाब सितारे थे. कला की दुनिया में दोनों ने साल 2000 में कदम रखा था और इसके बाद पिछले 15 साल में कला की दुनिया में जो सम्मान और शोहरत दोनों को मिला वो हर किसी को नसीब नहीं होता.
कला की दुनिया में कहा जाता था कि इसकी वजह था दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार और अपनी कला के लिए जुनून. बड़ौदा की महाराजा सायाजी राव यूनिवर्सिटी में फाइनआर्ट्स की पढ़ाई के दौरान दोनों में प्यार हुआ और तीन साल के बाद दोनों ने 1998 में शादी कर ली.
r sbx hema double murder vo 1412 ap 01320521शोहरत को भी जैसे शादी का ही इंतजार था. हेमा उपाध्याय को फोटोग्रैफी और इंस्टालेशन के लिए बेहद प्रतिष्ठित गैलरी चेमोल्ड (chemold) और चिंतन उपाध्याय को फाइबर के इन बच्चों ने शोहरत की बुलंदियों पर बिठा दिया.
कला की दुनिया ने दोनों को गले लगा लिया लेकिन दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. इतनी कि साल 2010 में दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी. चिंतन इसके बाद मुंबई छोड़कर दिल्ली चले गए और हेमा मुंबई में जूहू के मित्तल ओसन व्यू के इस साझा अपार्टमेंट में रुक गई.
साल 2013 में हेमा ने एक बार फिर अदालत का दरवाजा खटखटाया. इस बार उसने चिंतन उपाध्याय पर अपने सम्मान को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया. वजह थी वो गली में घूमने वाले कुत्ते जिन्हें साल 2012 में हेमा ने अपने फ्लैट में रख लिया था.
हेमा उपाध्याय ने कोर्ट से की गई शिकायत में कहा था कि चिंतन ने जानबूझकर अपने कमरे में ऐसी अश्लील तस्वीरें बनाई जिन्हें नौकर, ड्राइवर और दूसरे लोग देख सकते थे. वो तस्वीरें महिला और कुत्ते की थीं. वो तस्वीरे ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि हर आम महिला के लिए अपमानजनक थीं. मैंने उन पेंटिंग को 20 जुलाई 2012 को तब देखा जब घर के पुरुष नौकर मेरे पति चिंतन के कमरे की ओर देखकर अश्लील इशारे कर रहे थे. मैं तस्वीरों को देखकर सदमे में आ गई और जब मैं बाहर निकली तो घर के नौकरों की निगाहें मेरे लिए बदल चुकी थीं.
चिंतन उपाध्याय ने इस आरोप के जवाब में कलाकार की आजादी का सवाल उठाया था लेकिन मामले में अब तक कोई फैसला नहीं आया. दोनों के तलाक की अर्जी पर भी हेमा के जीते-जी फैसला नहीं हुआ. हेमा उपाध्याय तलाक के बाद अपने पति चिंतन उपाध्याय से 1 लाख रुपये का गुजारा भत्ता मांग रही थीं और जूहू के मित्तल ओसन व्यू का वो फ्लैट भी जिसमें वो रहा करती थीं. तारीख पर तारीख पड़ती रही – अदालत का फैसला तो नहीं आया लेकिन मौत ने हेमा की मौत की तारीख 12 दिसंबर तय कर दी थी.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment