as per ABP :
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर में मार गए सीबीआई के कथित छापे के बाद राजनीतिक भूचाल की स्थिति आ गई है. एक तरफ जहां सीबीआई ने कहा है कि छापा प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर में पड़ा है. जबकि केजरीवाल ने साफ कहा है कि सीबीआई उनकी फाइलें खंगाल रही है. इन सब के बीच आम आदमी पार्टी ने इस कार्रवाई को मोदी सरकार की ‘गुंडागर्दी’ बताया है. बीजेपी ने इसपर बचाव किया है.
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि देश में आपातकाल जैसे हालात हैं. उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर मोदी सरकार की गुंडागर्दी है. इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सीबीआई लोगों को भरमा रही है, यह सीधे तौर पर सीएम के कार्य़ालय में छापा मारा गया है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार कहती तो वे सभी कागजात भेज देते.
इस बीच सरकार और बीजेपी की ओर से भी इस मामले में सफाई दी गई है. केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू ने कहा है कि सीबीआई की कार्रवाई में सरकार की कोई भूमिका नहीं है. कांग्रेस से समय में सीबीआई सरकार के इशारे पर चलती थी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का फैशन है कि वो केंद्र सरकार को कोसे. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचारी को बचा रही है. उन्हें सीबीआई को सहयोग करना चाहिए था न कि हंगामा करते.
0 comments:
Post a Comment