as per ABP :
नई दिल्ली: आज आपके लिए पेट्रोल कंपनियों की ओर से बड़ी खुशखबरी का एलान हो सकता है. तेल कंपनियां आज पेट्रोल-डीज़ल के दामों की समीक्षा के बाद दाम घटाने का एलान सकती हैं.
जानकारी के मुताबिक पेट्रोल 4 रुपये सस्ता हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्यारह साल में पहली बार कच्चा तेल इतना सस्ता हुआ है. पिछले 15 दिन में कच्चा तेल करीब 11 फीसदी तक सस्ता हो चुका है.
पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के मुताबिक, पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में भारतीय बास्केट में कच्चे तेल का औसत दाम 41.17 डॉलर/बैरल था. चार दिन पहले यह घटकर 36.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
आज से 11 साल पहले कच्चे तेल की कीमत इतनी ही थी. अगर केंद्र सरकार इस पर एक्साइज़ ड्यूटी नहीं बढ़ाती है तो ग्राहकों को तीन से चार रुपये तक की राहत मिल सकती है.
गौरतलब है कि मोदी सरकार को आए 18 महीने हुए हैं. इस दौरान क्रूड ऑयल 57% सस्ता हुआ. लेकिन, 18 महीने में सरकार की कमाई पेट्रोल पर 101% और डीजल पर 200% बढ़ी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार ने पांच बार पेट्रोल-डीजल पर ड्यूटी बढ़ाई.
0 comments:
Post a Comment