as per एबीपी :
New Delhi News: अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल लाने वाला ऑडियो टेप जारी किया है. पिछले साल कांकेर की अंतागढ़ विधानसभा सीट के लिए सौदेबाजी का खुलासा किया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बातचीत की रिकॉर्डिंग 2014 की है.
बीजेपी को उपचुनाव में वॉकओवर मिल जाए, इसके लिए कांग्रेस उम्मीदवार को मैदान से हटाने के लिए सौदेबाजी हुई जिसमें छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह, उनके दामाद पुनीत गुप्ता, पूर्व सीएम अजित जोगी और उनके अमित जोगी का जिक्र है. कई की ऑडियो रिकॉर्डिंग का भी दावा इंडियन एक्सप्रेस ने किया है जिसकी पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है.
क्या है पूरा मामला?
13 सितम्बर 2014 को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इसमें कांग्रेस ने मंतुराम पवार को बीजेपी ने भोजराज नाग को अपना उम्मीदवार बनाया था. चुनाव जीते थे भोजराज नाग. कांग्रेस के मंतूराम पवार ने चुनाव के ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया था. बीजेपी इसके बाद आसानी से जीत गई. जिसके बाद कांग्रेस को यह सीट खाली छोड़नी पड़ी थी. जो बातचीत की रिकॉर्डिंग हुई वो इसी सीट को लेकर हुई थी. जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम के हटने से बीजेपी को वाकओवर मिला था.
13 सितम्बर 2014 को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इसमें कांग्रेस ने मंतुराम पवार को बीजेपी ने भोजराज नाग को अपना उम्मीदवार बनाया था. चुनाव जीते थे भोजराज नाग. कांग्रेस के मंतूराम पवार ने चुनाव के ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया था. बीजेपी इसके बाद आसानी से जीत गई. जिसके बाद कांग्रेस को यह सीट खाली छोड़नी पड़ी थी. जो बातचीत की रिकॉर्डिंग हुई वो इसी सीट को लेकर हुई थी. जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम के हटने से बीजेपी को वाकओवर मिला था.
रिकॉर्डिंग में आखिर है क्या ?
अखबार ने जो रिकॉर्डिंग जारी की है उसमें बार बार पैसों का भी जिक्र हो रहा है. पुनीत गुप्ता से हो रही एक रिकॉर्डिंग में अजित जोगी के बेटे अमित जोगी कह रहे हैं कि वो दस की उम्मीद कर रहे हैं. हमें सात तक जाना होगा. हमें उन्हें नीचे लाना होगा लेकिन इतना भी नहीं कि वो भाग ही जाए.
अखबार ने जो रिकॉर्डिंग जारी की है उसमें बार बार पैसों का भी जिक्र हो रहा है. पुनीत गुप्ता से हो रही एक रिकॉर्डिंग में अजित जोगी के बेटे अमित जोगी कह रहे हैं कि वो दस की उम्मीद कर रहे हैं. हमें सात तक जाना होगा. हमें उन्हें नीचे लाना होगा लेकिन इतना भी नहीं कि वो भाग ही जाए.
एक और बातचीत में अमित जोगी रमन सिंह की पत्नी वीना सिंह की सेहत का हाल पूछ रहे हैं. वो वीऩा को आंटी कह रहे हैं और पुनीत गुप्ता अमित जोगी को भइया और अजित जोगी को अंकल पुकार रहे हैं. जिस समय ये लेन देन चल रहा था उस समय रमन सिंह की पत्नी का इलाज विदेश में चल रहा था.
इस केस में कौन कौन से नाम आए हैं और उनकी भूमिका क्या थी
- अजित जोगी और उनके अमित जोगी, रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता हैं.
- फिरोज सिद्दीकी, पूर्व जोगी समर्थक रमन सिंह के लिए काम कर रहा था.
- मंतूराम पवार, कांग्रेस उम्मीदवार जो चुनाव से हटा.
- अमीन मेनन, जोगी समर्थक जो कांग्रेस उम्मीदवार मंतू को हटाने के लिए सौदेबाजी कर रहा था.
अमीन मेनन औऱ फिरोज सिद्दीकी के बीच जो बातचीत हुई उसके मुताबिक पैसे मिलने में देरी हुई क्योंकि रमन सिंह की पत्नी बीमार थी. अमीन पैसे पर अड़ा और फिरोज बार बार पत्नी की बीमारी का हवाला देकर अमीन से इंतजार करने को कहा था.
बिग बॉस कौन है ?
मंतूराम पवार के उम्मीदवारी छोड़ने पर उनके सम्मान की बात हुई. बातचीत हुई अमित जोगी और फिरोज सिद्दीकी के बीच. इसी बातचीत में एक बिग बॉस का भी जिक्र आया. अमित जोगी ने कहा कि अब सम्मान देना पड़ेगा. सिद्दीकी ने कहा कि चार बजे पेमेंट पहुंच जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस टेप में उनकी आवाज है.
मंतूराम पवार के उम्मीदवारी छोड़ने पर उनके सम्मान की बात हुई. बातचीत हुई अमित जोगी और फिरोज सिद्दीकी के बीच. इसी बातचीत में एक बिग बॉस का भी जिक्र आया. अमित जोगी ने कहा कि अब सम्मान देना पड़ेगा. सिद्दीकी ने कहा कि चार बजे पेमेंट पहुंच जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस टेप में उनकी आवाज है.
कौन हैं मन्तूराम पवार
मंतूराम पवार ने नारायणपुर विधानसभा से 1990 में सीपीआई से चुनाव लड़ा था. इसके बाद 1993 से 2013 तक कांग्रेस की टिकट से पांच बार चुनाव लड़े, जिसमें से 1998 में ही वे चुनाव जीते थे. 2008 में परिसीमन के बाद अंतागढ़ विधानसभा अस्तित्व में आया. इस चुनाव में पवार केवल 191 वोट से पीछे रहे थे.
0 comments:
Post a Comment