as per एबीपी :
New Delhi News: दिल्ली के पॉश वसंत कुंज इलाके में कल रात करीब पौने नौ बजे दो नाबालिग लडकियों को बाइक से अगवा करने की कोशिश की गई. जिस बाइक पर बदमाश सवार थे उस पर आगे और पीछे लिखा था ‘विलेन इज बैक’.
मामला वसंत कुंज इलाके का है. रात के 8:45 बजे दोनों छात्राएं एक घर की तरफ जा थी. छात्राएं दो-चार कदम पिता से आगे-पीछे हुई कि यहाँ खड़े युवक लड़कियों के साथ बदतमीज़ी कर उन्हें ले जाने की कोशिश करने लगे. लेकिन लड़कियों ने भी हिम्मत दिखाई और उसके पिता ने भी उनका विरोध किया. मनचलों के साथ पिता ने हाथापाई भी की. इसी दरम्यान राहगीर भी वहां पहुँचने लगे. जब तक की लोग उन्हें पकड़ पाते वो बाइक छोड़ झाड़ियों रास्ते ही फरार हो गए. मौके पर पहुंचे राहगीर ने ही पीसीआर काल पुलिस को सुचना दी जिसके बाद पहुँच पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली और जांच शुरू कर दी है.
latest hindi news update by police prahari
0 comments:
Post a Comment