as per एबीपी :
New Delhi News: दिल्ली में क्रिकेट को चलाने वाली संस्था डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोलने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब डीडीसीए को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिस पर बड़ा विवाद हो सकता है.
एनडीटीवी से बातचीत में केजरीवाल ने कहा है कि एक महीने पहले टीम में बेटे के सेलेक्शन के लिए डीडीसीए के अधिकारी ने एक वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी को रात में घर पर बुलाया था. केजरीवाल का दावा है कि सुबह में उस पत्रकार को ये जानकारी दी गई कि उनके बेटे का सेलेक्शन हो गया है लेकिन शाम में जब लिस्ट आई तो उनके बेटे का नाम लिस्ट में नहीं था.
उसके बाद अगले दिन डीडीसीए के अधिकारी ने उस पत्रकार की पत्नी को SMS भेजकर कहा कि अगर वो रात में उसके घर आ जाती हैं तो उनके बेटे का सेलेक्शन हो जाएगा.
केजरीवाल ने अपने बयान में कहा, “उनका(एक वरिष्ठ पत्रकार) बेटा क्रिकेट खेलता है. उन्होंने मुझे बताया कि उनके बेटे के चयन का कॉल आया था. पर शाम को बेटे का नाम लिस्ट में नहीं था. अगले दिन पता है क्या हुआ, पत्रकार की पत्नी को एसएमएस आया कि मेरे(अधिकारी के) घर रात को आओ, आपके बेटे का सेलेक्शन हो जाएगा.“
latest hindi news update by police prahari
0 comments:
Post a Comment