as per एबीपी :
Beijing: चीन के शेनझेन में बुधवार को एशिया का सबसे बड़ा अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन खुलने जा रहा है. इसके खुलने से गुआंग्झू से हांगकांग पहुंचने में लगने वाले समय में आधे घंटे की कटौती आएगी.
शेनझेन में फुतियान हाईस्पीड रेलवे स्टेशन 1,47,000 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया गया है. इसका आकार फुटबॉल के 21 मैदानों के आकार के समान है. गुआंग्झू रेलवे कॉर्पोरेशन के मुताबिक, इसके तीन भूमिगत फ्लोर में 1,200 से अधिक सीटें हैं, जहां 3,000 यात्री बैठकर इंतजार कर सकते हैं.
इस रेलवे स्टेशन के खुलने के बाद गुआंग्झू से हांगकांग के बीच लगने वाले समय में आधे घंटे की कटौती होगी. शेनझेन के लोगों को हांगकांग पहुंचने में सिर्फ 15 मिनट लगेंगे.
latest hindi news update by police prahari
0 comments:
Post a Comment