as per एबीपी :
Bagdaad: इराक ने आज कहा कि रमादी शहर को आईएस के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है तथा वहां के सरकारी परिसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया गया है. जेहादियों के खिलाफ इराकी सुरक्षा बलों की यह एक बड़ी कामयाबी है.
रमादी के सरकारी नियंत्रण में आने के बाद सैनिक रायफल लेकर नाचते नजर आए. अनबार प्रांत की राजधानी रमादी की सड़कों पर शीर्ष कमांडरों ने परेड निकाली. यह शहर इस साल मई में आईएस के कब्जे में चला गया था.
शहर के कुछ हिस्सों में जेहादी हो सकते हैं लेकिन सेना ने कहा कि उसे किसी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है और अब उसका मुख्य लक्ष्य बमों को निष्क्रिय करना है.
ब्रिगेडियर जनरल याहया रसूल ने सरकारी टेलीविजन चैनल पर ऐलान किया, ‘‘रमादी को मुक्त करा लिया गया है तथा आतंकवाद निरोधक सेवा के सशस्त्र बलों ने सरकारी परिसर पर इराकी ध्वज फहरा दिया है.’’ पूर्व सरकार का मुख्यालय रमादी लड़ाई का केंद्र था, लेकिन आईएस के जेहादियों के निकलने के बावजूद इराकी सुरक्षाकर्मी इसमें घुसे नहीं क्योंकि पूरे इलाके में बारूदी सुरंगें बिछी पड़ी थीं.
सेना की आठवीं डिवीजन के ब्रिगेडियर जनरल माजिद अल-फतलावी ने कहा, ‘‘दायेश :आईएस: ने सड़कों और सरकारी इमारतों में 300 से अधिक विस्फोटक लगाए हैं.’’ कई स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि आईएस ने वहां से भागने के लिए नागरिकों को मानव ढाल बना लिया था.
रमादी पर कब्जे को बरकार रखने के लिए आईएस ने एक सप्ताह पहले अपने करीब 400 लड़ाकों को तैनात कर रखा था. यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने मारे गए हैं तथा कितने शहर से बाहर निकल गए.
अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि शवों को सीधे हवाई अड्डे के निकट स्थित मुख्य सैन्य अस्पताल में लाया गया है.
अमेरिका की अगुवाई वाले आईएस विरोधी गठबंधन ने इराकी सुरक्षा बलों की इस कामयाबी की सराहना की है.
latest hindi news update by police prahari
0 comments:
Post a Comment