as per एबीपी :
New Delhi News: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म फितूर की पहली झलक आ गई है. इस फिल्म में अभिनेत्री रेखा भी थी, उन्होंने बाद में ये फिल्म छोड़ दी थी. अभिषेक कपूर निर्देशित इस फिल्म में रेखा की जगह तब्बू को लिया गया.
अभिषेक कूपर ने ही आज सुबह इस फिल्म का पहला पोस्टर ट्विटर पर जारी किया.
फिल्म के पोस्टर पर सिर्फ कैटरीना कैफ है लेकिन उनका चेहरा इसमें नजर नहीं आ रहा है.
वहीं आज आदित्य रॉय कपूर के कश्मीरी लुक भी जारी हो गया है.
साथ ही उनकी एक शर्टलेस तस्वीर भी सोशल मीडिया पर दिख रही है जिसमें वो काफी हॉट दिख रहे हैं
चार्ल्स डिकन्स के मशहूर उपन्यास ‘ग्रेट एक्पेक्टेशंस’ पर आधारित इस फिल्म में अब तब्बू मिस हविशम का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म का ट्रेलर चार जनवरी को रिलीज किया जाएगा.
latest hindi news update by police prahari
0 comments:
Post a Comment