HC ने केजरीवाल से पूछा दोपहिया, महिलाओं को छूट क्यों? :ऑड ईवन फॉर्मूला.................latest news update

ऑड ईवन फॉर्मूला: HC ने केजरीवाल से पूछा दोपहिया, महिलाओं को छूट क्यों?
as per एबीपी :
New Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि ऑड ईवन फॉर्मूले में दो पहिया वाहनों को छूट क्यों दी गई है. इसके साथ ही कोर्ट ने महिलाओं को भी छूट दिए जाने पर दिल्ली सरकार से जव्ब तलब किया है. इस मामले में अगली सुनवाई 6 जनवरी को होगी.
दिल्ली हाई कोर्ट में वकीलों की ओर याचिका दायर कर मांग की गई थी कि उन्हें ऑड ईवन फॉर्मूले से छूट दी जाए. हाई कोर्ट ने वकीलों की याचिका पर सुनवाई करते हुए किसी भी तरह की छूट देने से इनकार कर दिया. कोर्ट से सवाल उठाया कि जब डॉक्टरों को छूट नहीं है तो फिर वकीलों को छूट क्यों दी जाए.
केजरीवाल ने दिलाई बच्चों को शपथ
ऑड और ईवन नियम लागू होने के दो दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रदुषण मुक्त दिल्ली के लिए स्कूली बच्चों को शपथ दिलाई. केजरीवाल ने बच्चों से कहा कि 1 से 15 जनवरी तक अगर वो कहीं किसी को नियम का उल्लंघन करता पाएं तो तुरत टोकें.
दिन में सिर्फ एक बार हगा 2000 रुपये का चालान
दिल्ली में ऑड ईवन फॉर्मूला लागू होने से दो दिन पहले दिल्ली सरकार ने आज अपने उस पूर्व आदेश को वापस लेने का फैसला किया, जिसके तहत एक दिन में हर बार नियम का उल्लंघन करने पर दो हजार रूपये का जुर्माना लेने का प्रावधान था.


latest hindi news update by police prahari 
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment