मोदी : सामंतवादी मानसिकता वालों को दलितों के अच्छे कपड़े पहनना बर्दाश्त नहीं..............latest news update


as per एबीपी :
New Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स में दलित कारोबारियों को संबोधित करते हुए उनके काम की जमकर सराहना की. मोदी ने कहा कि कहा कि आज ये दलित कारोबारी नौकरी पाने की चाह नहीं रखते बल्कि नौकरी देने की स्थिति में हैं.
पीएम ने इस कार्यक्रम में दलितों के अपमान का ज़िक्र करके उनको भी निशाने पर लिया जो दलितों के अच्छे कपड़े पहनने पर भी सवाल उठाते हैं. इसी दौरान मोदी ने कहा कि सामंतवादी मानसिकता वालों को दलितों के अच्छे कपड़े पहनना भी बर्दाश्त नहीं है. इसके साथ ही मोदी ने कहा है कि उन्होंने भी खूब अपमान झेले हैं. सवाल ये है कि क्या सूट बूट की सरकार वाले बयान के जवाब में मोदी ने ये निशाना साधा है?
आपको बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी के करोड़ों के सूट बूट पर जमकर हंगामा मचाया था. लोकसभा में इसे लेकर मोदी पर निशाना साधा था. राहुल सूट बूट के बहाने से ही मोदी सरकार को अमीरों की सरकार कहते रहे हैं.
मोदी ने आज दलित कारोबारियों से कहा कि ये सरकार आपकी सरकार है और हम लोग आपके सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं.
मोदी ने कहा, “हमारी सरकार की तरजीह वित्तीय समावेशन में है. हम नौकरी देने वाला पैदा करना चाहते हैं न कि नौकरी मांगने वाला.”
मोदी ने दलित कारोबारियों की तारीफ करते हुए कहा कि आपके काम से आंबेडकर भी खुश होते.

latest hindi news update by police prahari
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment