as per एबीपी :
New Delhi News: फार्म में चल रहे अक्षर पटेल का मानना है कि वह आस्ट्रेलिया दौरे को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं और रविंद्र जडेजा के साथ बायें हाथ के शीर्ष स्पिनर के लिये कड़ी प्रतिस्पर्धा को लेकर कतई चिंतित नहीं है.
गुजरात की विजय हजारे ट्राफी में पहली खिताबी जीत के नायकों में से एक पटेल ने नौ मैचों में 14 . 63 की औसत से 19 विकेट लिये.
एम एस धोनी के लिये पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में आर अश्विन के साथ दूसरे स्पिनर के तौर पर जडेजा पर उन्हें तरजीह देना मुश्किल होगा. जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करके टीम में वापसी की है.
पटेल ने कहा,‘‘ भारत के लिये खेलते समय हमेशा कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी लेकिन इससे खिलाड़ियों के साथ मेरे तालमेल पर असर नहीं पड़ा है. जड्डू भाई( जडेजा) ने भी वापसी की है लिहाजा टीम में बायें हाथ के स्पिनर के लिये प्रतिस्पर्धा होगी. लेकिन यह चलता है. यह अच्छी बात है कि वह सभी प्रारूपों में लौटे हैं. हम दोनों गुजरात से हैं और एक दूसरे के साथ का मजा लेते हैं.’
उन्होंने कहा ,‘‘ यह निराशाजनक है. टी20 विश्व कप करीब है और आस्ट्रेलिया में तीन मैच खेलना अच्छा होता. लेकिन मेरा मानना है कि वनडे या घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने पर मैं टी20 टीम में वापसी कर सकता हूं. अभी टी20 विश्व कप में समय है.’’
सुनील गावस्कर से मिली आलोचना को लेकर पटेल ने कहा कि वह अपनी शैली में बदलाव नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा ,‘‘ रफ्तार में विविधता के साथ सपाट गेंदबाजी मेरी ताकत है जिससे बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहा हूं. शैली में बदलाव करने पर मैं उतना प्रभावी नहीं रहूंगा. मैने अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है लेकिन मैं इसी तरह की गेंदबाजी में सहज हूं. यदि इसी शैली से डेनियल विटोरी इतने कामयाब हो सकते हैं तो मैं क्यो नहीं.’’ पटेल ने अपनी बल्लेबाजी पर भी मेहनत की है और विजय हजारे ट्राफी में 220 रन बनाये.
यह पूछने पर कि क्या आस्ट्रेलिया का उनका अनुभव दूसरी बार काम आयेगा , उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि यह काम आयेगा. मैने त्रिकोणीय श्रृंखला खेली और विश्व कप टीम का भी हिस्सा रहा लिहाजा मुझे पता है कि गेंद कहां डालनी है और हालात कैसे होंगे. मेरे कद से भी मुझे आस्ट्रेलियाई पिचों पर अतिरिक्त उछाल हासिल करने में मदद मिलती है.’’
latest hindi news update by police prahari
0 comments:
Post a Comment