as per एबीपी :
New Delhi News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है. सलमान के लिए एक खास तरह कके बनवायाय गया था. ये केक तीन क्यूब से मिलकर बना हुआ था. एक पर सलमान के डॉगी वीर की तस्वीर थी, दूसरे पर बीइंग सलमान लिखा हुआ था और तीसरे पर उनके फैमिली की तस्वीर थी.
ये सब तो आप जानते ही हैं लेकिन आप इस केक की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे. 50 किलो का ये चॉकलेट केक एक लाख रूपये देकर बनवाया गया था. बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर की माने तों यह हजारों में नहीं बल्कि लाखों में बनवाया गया था. और अब हो भी क्यों ना दबंग खान का बर्थडे जो था.
इतना ही नहीं आपको बता दें कि मेहमानों के लिए पार्टी में कस्टमाइज डिजर्ट रखा गया था जिस पर सलमान खान का नाम (SK) लिखा हुआ था. आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.
इन डीजर्सट्स को पेस्ट्री शेफ पूजा धिंगरा ने तैयार किया था. अर्पिता ने उन्हें इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है. जिस टेबल पर खाने-पीने का सामान रखा था वहां पर सलमान खान की फिल्म दबंग के कैरेक्टर का नाम लिखा हुआ था.
आप नहीं गेस कर पाए ना. हम आपको बताते हैं यहां पर रॉबिनहुड पांडेय लिखा हुआ था.
सलमान खान के परिवार की खूब सारी तस्वीरों भी यहां रखी गई थीं. आप यहां देख सकते हैं कि इस दबंग के बर्थडे को खास बनाने के लिए सजावट कैसे की गई थी.
latest hindi news update by police prahari
0 comments:
Post a Comment