as per एबीपी :
New Delhi News: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रमुख टैक्सी परिचालक कंपनी उबर के खिलाफ अपने दबदबे वाली हैसियत का दुरपयोग के आरोपों को खारिज कर दिया है. रेडियो टैक्सी परिचालक कंपनी मेरू कैब्स ने इस संदर्भ में उबर पर आरोप लगाया था.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एक जांच के बाद यह आदेश जारी किया. उबर और उसकी नीदरलैंड स्थित उबर बी वी सहित दो समूह कंपनी के खिलाफ मेरू ट्रैवल साल्यूशन्स प्रा लि की ओर से इस संदर्भ में शिकायत की गई थी.
latest hindi news update by police prahari
0 comments:
Post a Comment