as per एबीपी :
Maiduguri (Niegeria): बोको हराम के इस्लामी कट्टरपंथियों ने नाइजीरिया के पूर्वोत्तर में माइडुगुरी शहर में आज रॉकेट चालित ग्रेनेड फेंके और कई आत्मघाती हमले किए जिनमें कम से कम 80 लोगों की मौत हो गयी.
चश्मदीदों के मुताबिक हमलों में 80 लोग मारे गये जिनमें 30 लोगों की मौत माइडुगुरी के दक्षिण पूर्व में स्थित मडागली में दोहरे आत्मघाती बम हमले में हो गयी.
पूर्वोत्तर में अडामावा राज्य में कमांडिंग अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल विक्टर इजुग्वू ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे एक व्यस्त बस स्टेशन के पास एक बाजार में दो महिलाओं ने खुद को बम से उड़ा लिया. अधिकारी ने हमले की पुष्टि की लेकिन कहा कि अभी मारे गये लोगों की संख्या की जानकारी नहीं मिली है.
इस हमले में कम से कम 50 लोग मारे गये और मृतक संख्या बढ़ सकती है.
नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के क्षेत्रीय समन्वयक मुहम्मद कनार ने कहा कि पड़ोसी बोरनो की राजधानी माइडूगुरी में विस्फोटों में कम से कम 30 लोग मारे गये और 90 से ज्यादा घायल हो गये. आज सुबह एक मस्जिद के बाहर हुए हमले में 20 और लोग मारे गये. ग्राम प्रमुख बुलामा इसा के अनुसार आतंकवादियों ने तीन ट्रकों के पीछे से अंधाधुंध गोलियां चलाईं. एक महिला ‘‘बोको हराम, बोको हराम’’ चिल्लाती हुई दौड़ी. जब लोग उसके पास एकत्र हुए तभी उसने खुद को उड़ा लिया.
इसा के अनुसार इसी बीच एक अन्य स्थान पर रॉकेट चालित एक ग्रेनेड से घास की बनी झोंपड़ियां जल गई और एक अन्य महिला ने खुद को उड़ा लिया.
स्थानीय निवासियों अहमद बाला और उमर इब्राहिम ने बताया कि माइडुगुरी के एक उपनगर दुवारी में गांव के मुखिया, उसके 10 बच्चों और अन्य की मौत हो गई.
latest hindi news update by police prahari
0 comments:
Post a Comment